प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 18 -- कुंडा, संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के जनवामऊ गांव निवासी भवानी प्रसाद ओझा का 48 वर्षीय बेटा प्रदीप ओझा कुंडा तहसील में अधिवक्ता हैं। वह मंगलवार को बाइक से तहसील जा रहे थे। मानिकपुर के अलीगंज चौराहे पर एसडीएम न्यायालय के टाइपिस्ट 35 वर्षीय आलोक श्रीवास्तव निवासी पूरे झाऊ लाल मानिकपुर को उन्होंने अपनी बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मवई रेलवे फाटक के आगे पहुंचे। अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे दोनों घायल हो गए। जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरांय केसर गांव निवासी जोखन लाल विश्वकर्मा की 49 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी जो रिश्तेदारी आई थी, वाहन की टक्कर से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी आलोक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी ह...