मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। सूबे की सड़कों पर होने वाले हादसों को आईआईटी मद्रास नियंत्रित करेगी। इसके लिए बुनियादी ढांचा भी तैयार करने में यह संस्थान पथ निर्माण विभाग की मदद करेगा। इस दिशा में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर रोड सेफ्टी के तरह आईआईटी मद्रास, सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय और जिला सड़क सुरक्षा समिति मिलकर काम करेगी। हर जिले में एक नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी ने बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक और सभी कार्यालयक अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ) को पत्र भेजा है। बताया गया है कि आईआईटी मद्रास के सिविल विभाग के प्रोफेसर और छात्रों की टीम सड़क हादसा रोकने के लिए काम करेंगे। यह टीम सड़क सुरक्षा में बाधक बन रहे कारणों की जानकारी जुटाएगी। संस...