मधेपुरा, मई 22 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 और 12 के तीन भाई बहनों की पिछले दिनों सड़क हादसे में हुई मौत पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गहरी संवेदना जतायी है। मंगलवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और घटना पर दुख जताया। सांसद ने कहा कि घटना काफी पीड़ा दायक है। एक युवक घर का एकलौता चिराग था। जबकि दूसरे परिजन ने पुत्र और पुत्री को खोया। एक साथ रस्तिेदार भाई बहन की सड़क हादसे में मौत होना समाज और परिवार को झंकझोर देता है। उन्होंने कहा कि बिहार की पूरी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सांसद ने कहा कि पूर्णिया के बरहरा थाना क्षेत्र और कटिहार के कुरसेला में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई। मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के फनहन गांव के तीन लोगों ...