मेरठ, जनवरी 20 -- सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ-करनाल हाईवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसी कड़ी में सोमवार को एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने सरूरपुर थाना क्षेत्र में संभावित दुर्घटना स्थलों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने डाहर गांव से गोटका व बपारसी तक हाईवे का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक ने पाया कि हाईवे पर कई स्थानों पर अनावश्यक रूप से डिवाइडर कट बने हुए हैं जो दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह बन रहे हैं। उन्होंने ऐसे सभी गैरजरूरी डिवाइडर कट को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही जहां जरूरत हो, वहां मानकों के अनुरूप सुरक्षित यू-टर्न विकसित करने को कहा। एसपी ट्रैफिक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क...