मऊ, नवम्बर 25 -- मऊ , संवाददाता। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में मंगलवार को गोला बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से ठोस कवायद करते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने का आह्वान किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि पिछले तीन माह से जिले में सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता में कमी भी है। इसलिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक मुहल्ले में कैम्प लगाकर लोगों को अधिक से अधिक ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करें। साथ ही साथ व्यापारियों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन सही तरीके से करने क...