मऊ, जनवरी 1 -- मऊ। नव वर्ष के पहले दिन गुरुवार को नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा पर यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में आमजन को शपथ दिलाई गई। इस दौरान बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी जारी किया। कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मधुबन के भाजपा विधायक राम विलास चौहान, क्षेत्राधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...