मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सड़क हादसों की जांच के लिए हर थाने में मैजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के 39 थाना क्षेत्र में बीते तीन वर्षों में हुई 1607 सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच होगी। मजिस्ट्रेट और थानेदार संयुक्त रूप से हादसों के कारण और उसमें हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रित को मुआवजा राशि मिलेगी। इनकी रिपोर्ट सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष भी पेश होगी। कारणों के मुताबिक सुरक्षा समिति हादसों को रोकने के लिए योजना बनाएगी। मजिस्ट्रेट ने अब तक 766 हादसों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। इसमें मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने का प्रस्ताव भी भेजा है। इनकी जांच में पाया गया है कि 70% हादसों का कारण ओवरटेक और तेज रफ्तार है। कई जगहों पर ती...