खगडि़या, अप्रैल 26 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि सड़क हादसों का हॉट स्पॉट महेशखूंट में जल्द ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा। खगड़िया जिले में सड़क दुर्घटना चरम पर है। जानकारी के अनुसार ढाई साल में अकेले महेशखूंट में 400 लोगों की जा जा चुकी हैं। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों की समुचित इलाज कराने के लिए बिहार सरकार 2023 में ही खगड़िया जिले के महेशखूंट एनएच 31 किनारे ट्रामा सेंटर निर्माण की स्वीकृति विधानसभा सभा से पारित कर दी है। इसके बावजूद में ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं हो सका है।महेशखूंट में दो राष्ट्रीय राजमार्ग होने होने के कारण बराबर सड़क दुर्घटना होते रहती है। वाहनों के अनियंत्रित परिचालन व लापरवाही में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से लोग जख्मी होते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से अब तक ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए जमीन भी चिन्हित नही...