लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- हाईवे सहित सड़कों के किनारे बंधे व छुट्टा घूम रहे पशुओं से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने नई पहल की है। हाईवे, जीटी रोड, लिंक रोड किनारे बसे गांवों के पशुपालको के माध्यम से पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी। इसके अलावा छुट्टा घूम रहे पशुओं के गले में भी यह बेल्ट पहनाई जाएगी। इससे रात में दूर से ही वाहन चालक देख सकेंगे कि रोड पर या सड़क किनारे पशु हैं। इससे हादसे कम होंगे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने नई पहल की है। सड़कों पर पशुओं से आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए विभाग ने पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने की शुरुआत की है। रात के समय पशु ज़ब सड़क पर बैठे होते हैं तो हादसों की आशंका ज्यादा रहती है। रात के अंधरे में वाहन चालक को पशु नह...