बांका, दिसम्बर 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। गुरुवार शाम फुल्लीडुमर थाना अंतर्गत केडियामोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की सूचना पाकर फुल्लीडूमर थाना के डायल 112 के दारोगा शरद श्रीकांत ड्राइवर मुकेश यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जबकि घायलों की स्थिति नाजुक होने के साथ-साथ एंबुलेंस के आने में देरी होने के कारण दारोगा शरद श्रीकांत ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल बांका पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर धर्मवीर भारती ने घायलों के इलाज के दौरान बदरिया गांव निवासी सचिदानंद मंडल के पुत्र सौरभ कुमार(18) को मृत घोषित...