अररिया, अप्रैल 22 -- सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर के जागीर पिपरा वार्ड संख्या 11 का था रहने वाला कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि रविवार की देर शाम खवासपुर से सौरगांव लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर के जागीर पिपरा वार्ड संख्या 11 निवासी शिवानंद राय का 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार राय था। पंकज अपने मामा पूर्व मुखिया मनोज सिंह आनंद का भांजा है। बताया गया कि पंकज बचपन से ही अपने नाना के घर सौरगांव में रहता था। घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया गया कि पंकज बाइक से रविवार की संध्या खवासपुर किसी आवश्यक काम से गया था। लौटने के क्रम में बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गया। बाद में कुछ लोगों ने युवक को सड़क के किना...