रामपुर, सितम्बर 27 -- नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन बच्चों व ड्राइवर सहित 11 नेपाली यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड बॉर्डर के नजदीक इंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के फ्लाईओवर पर गुरुवार की रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। एक अर्टिगा टैक्सी कार में सवार होकर 11 लोग नेपाल के महेंद्रनगर से दिल्ली जा रहे थे। इन यात्रियों में एक ड्राइवर और तीन बच्चे थे। अचानक तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई। इससे तेज धमाका हुआ और उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घायलों की चीख सुनकर मौके पर राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की...