रामपुर, दिसम्बर 20 -- चार दिसम्बर को दड़ियाल मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी। पिता ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अजीम नगर क्षेत्र के गांव खोद निवासी पप्पू राजा चार दिसम्बर को अपनी नई बाइक से अपने घर जा रहा था कि दड़ियाल मार्ग पर गांव मुंडी मिलक सिकमपुर के पास गलत दिशा से आ रहीं कार के चालक ने बाइक में सामने की टक्कर मारकर घायल कर दिया था। घायल को सीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया था। मृतक के पिता ने बाबूराम ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...