सोनभद्र, फरवरी 26 -- विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में तीर्थयात्रियों की अनियंत्रित कार के चपेट में आने से बाइक सवार हिंडाल्को संविदा कर्मी की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वे हिंडाल्को से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी 50 वर्षीय नंदलाल गुप्ता पुत्र स्व. बच्चा साह और 50 वर्षीय राजेन्द्र गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी हीराचक हिंडाल्को में संविदा कर्मचारी हैं। बुधवार को दोनों ड्यूटी कर एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दोपहर साढे़ तीन बजे जैसे ही वे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में गोपी मोड़ के समीप पहुंचे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तीर्थयात्रियों की अनियंत्रित कार ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।...