किशनगंज, अगस्त 25 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। दार्जिलिंग जिले के खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के बतासी के समीप रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में ठाकुरगंज नगर के किडजी प्री स्कूल के निदेशक आशीष कुमार (35) की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की खबर से ठाकुरगंज सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार बीते तीन वर्षों से ठाकुरगंज में किडजी प्री स्कूल का सफल संचालन कर रहे थे। शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को स्थानीय लोग सराहनीय मानते थे। बताया जाता है कि रविवार को वे विद्यालय से संबंधित कार्य हेतु अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से सिलीगुड़ी गए थे। वापसी के दौरान बतासी के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार चायपत्ती लदी पिकअप वाहन से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष सड़क पर दूर जा गिरे। उनके ...