मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा मार्ग पर बिंदल पेपर मिल के सामने शनिवार की सुबह सवेरे अज्ञात वाहन ने स्कूटी मे टककर मार दी। हादसे में भोपा थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवक रेलवे रोड पर स्थित ब्लिंकइट डिलीवरी कम्पनी में काम करते थे। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। भोपा थाना क्षेत्र कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नेहरू चौक निवासी विक्की पुत्र प्रमोद 23 वर्ष व अभय उर्फ सोनू निवासी रहमतपुर थाना भोपा रेलवे रोड पर स्थित ब्लिंकइट कम्पनी मे खाना पैक करने का काम करते थे। शनिवार की सुबह सवेरे दोनों स्कूटी पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आ रहे थे। जब दोनों स्कूटी से सवार होकर जुट मुझेडा के पास पहुंचे...