औरैया, दिसम्बर 3 -- तेज रफ्तार कार ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की कार में मारी टक्कर - भारतीय विद्यालय के पास हुआ हादसा, सीएओ की कार क्षतिग्रस्त, केस दर्ज औरैया, संवाददाता। दिवियापुर रोड पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने जिला न्यायालय में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी अपने परिवार के साथ कार से चिचौली अस्पताल जा रहे थे। टक्कर लगने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही उनका परिवार बाल बाल बच गया। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है। जैसे ही मुख्य प्रशासिनक अधिकारी की कार भारतीय विद्यालय के पास पहंुची, तभी पीछे से आ रही कार के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सीएओ की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो ...