मिर्जापुर, मई 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में सिंचाई कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृत सिंचाई कर्मी अपने साथी संग शादी समारोह से घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोसांई तालाब मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय खुर्शीद आलम सिंचाई विभाग में संविदा पर पंप आपरेटर थे। वह अपने विभाग के लिपिक सिंचाई कालोनी निवासी 55 वर्षीय रामआसरे के साथ शनिवार को लालगंज शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक से लालगंज के बरकछ गांव के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से खुर्शीद व रामआसरे गंभीर रुप से जख्मी हो ग...