दरभंगा, जुलाई 12 -- केवटी। रैयाम-मुरिया मार्ग पर शंकरपुर चौक के पास गत गुरुवार की रात बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये। मृतक की पहचान केवटी प्रखंड के गोट छतवन निवासी रामा राम (40) के रूप में की गयी है। वह बर्फ बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते है। वहीं, इस घटना में घायलों की पहचान विशनपुर सारजापुर निवासी विकास कुमार (20) तथा गणेश पासवान (20) के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रामा राम बर्फ बेचकर रैयाम की ओर से घर लौट रहा था। इसी बीच शंकरपुर के पास रैयाम की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। इससे रामा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही केवटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया। वहां चिकित्सक ने साइकिल सवार रामा की गंभीर...