आजमगढ़, नवम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। जहानागंज थाना क्षेत्र के कारिसात गांव के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के समय वह साइकिल से रिश्तेदारी में सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कृष राम के बेटा का 12 नवंबर को बहू भोज है। वह बहू भोज का निमंत्रण बांटने के लिए शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे। दोपहर में उन्हें जहानागंज थाना क्षेत्र के कारिसात गांव निवासी साढ़ू के घर सगाई के कार्यक्रम में शामिल होना था। कारिसात गांव के पास पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें जहानागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर ...