कन्नौज, जून 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा जाते समय सपा नेता सड़क हादसे में घायल हो गए, जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सपा नेता किसी जरूरतमंद की मदद करने के सिलसिले में जा रहे थे। नगर के फर्रुखाबाद रोड निवासी सपा नेता दीपू चौहान को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अति करीबी माना जाता है। सपा नेता छिबरामऊ से किसी जरूरतमंद की मदद के सिलसिले में सकरावा के पास एक गांव जा रहे थे। जब वह सौरिख से सकरावा के लिए आगे बढ़े तभी हादसा हो गया। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं हैं, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सपा नेता का कहना था कि उनके शुभचिंतकों की दुआओं के चलते वह बाल बाल बच गए। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...