हरिद्वार, नवम्बर 29 -- कटारपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। गुरुवार को लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर जियापोता में 21 वर्षीय साकिब और उसके भाई 19 वर्षीय वासिब पुत्र ताहिर हसन निवासी कटारपुर की डंपर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। दोनो भाई घर से देहरादून पासपोर्ट बनवाने के लिए निकले थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए थे। दोनों के शव गांव के नजदीक ही कब्रिस्तान में दफनाए गए। इस मामले में मृतक के भाई अलीम ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...