मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में संविदा सफाई कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृत सफाईकर्मी वाराणसी से अदलहाट शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अदलहाट व चुनार कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटना हुई है। वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के मलहिया रमना निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र शंकर वाराणसी नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी थे। वह मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ अदलहाट के कुंडाडीह गांव एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अन्य साथी दूसरी बाइक पर सवार थे। संतोष बाइक लेकर जैसे ही नरायनपुर चौकी क्षेत्र के मोटर मार्केट नरायनपुर के पास पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्...