हरदोई, नवम्बर 13 -- सुरसा। झिनवा गांव ब्लाक मुख्यालय रोड पर गुरुवार की सुबह एक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। टिकरी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात संगीता अपनी पुत्री साक्षी कुशवाहा के साथ हरदोई से विद्यालय जा रही थीं। इसी दौरान कसरावां निवासी आशीष अपने ननिहाल नरेशपुरवा थाना सुरसा से मामा के लड़के दशरथ के साथ घर वापस आ रहा था। राहगीरों का कहना है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति नशे में धुत थे। इसकारण उनकी बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी चार लोग घायल हो गए। उनको तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सुरसा सीएचसी भेजा गया, जहां दशरथ की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर चिंता जताते हुए नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी ...