चतरा, जून 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह प्रतापपुर प्रखंड में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित बलवादोहर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्रा की पत्नी विमल देवी (46 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद घटना जोरी टोल नाका पार करते ही कुछ ही दूरी पर घटी, जब वे पति और बेटे के साथ बाइक से हजारीबाग जा रही थीं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह राकेश मिश्रा अपनी पत्नी विमल देवी और 20 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे। जोरी टोल नाका से कुछ कदम आगे अचानक चलती बाइक से विमल देवी असंतुलित होकर मुंह के बल सड़क पर गिर गईं। गिरने के तुरंत बाद वे अचेत हो गई और देखते ही देखते उनकी सांसें थम गयी। संयोगवश, घटना के...