अररिया, अगस्त 8 -- मृतक सदर प्रखंड के रामपुर पूर्वी का था रहने वाला तुर्केली राइस मिल में धान खरीद कर ट्रक पर लोड करने के दौरान हुआ हासा पटेगना। एक संवाददाता बैरगाछी-तुर्केली मुख्य मार्ग पर तुर्केली गांव के समीप तेज रफ्तार चार चक्का के चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ा एक व्यवसाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या दस अंतर्गत साहू टोला निवासी 55 वर्षीय उमेश साह है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल तुर्केली गांव पहुंचा वहीं परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया से शव को लेकर मृतक के घर रामपुर गांव पहुंच गया। जहां सैकडों के संख्या में लोग पहुंचकर मृतक के घर पहुंचकर ढ...