गढ़वा, जून 4 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी-तोरपा रोड में कुंजला बाजार टांड़ के पास बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक पिकअप वैन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार युवती मामूली रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान खूंटी शहर के दतिया निवासी 45 वर्षीय परमानंद महतो के रूप में की गई है। घायल युवती कमला टूटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार परमानंद महतो राजमिस्त्री का काम करते थे और बुधवार सुबह अपनी सहयोगी कमला टूटी के साथ काम करने के लिए सरीदकेल जा रहे थे। इसी दौरान कुंजला में तोरपा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमानंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन समेत मौ...