हरदोई, जून 9 -- बिलग्राम। बाइक से मंगेतर के साथ दवा लेने जा रही युवती की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। बिलग्राम से तीन किमी दूर हाईवे पर अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए भाग निकला। अप्रैल में दोनों की सगाई हुई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। सोमवार को थाना हरपालपुर के मलौठा निवासी 26 वर्षीय मोहित, ढूढ़पुर निवासी 22 वर्षीय शिवानी के साथ बाइक से बिलग्राम से कानपुर की तरफ जा रहे थे। बिलग्राम से तीन किलोमीटर दूर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे शिवानी की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहित घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मौके पर शिवानी के पिता रमाकांत और मोहित के पिता ...