जमुई, जून 3 -- झाझा,निज संवाददाता सोमवार के पूर्वाह्न एक ट्रक की चपेट में आ पड़ने से एक सायकिल सवार के बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद घटना से आक्त्रोशित ग्रामीणों ने कई ट्रकों पर अपना गुस्सा उतारा। घटना झाझा थाना के शैर गांव के करीब की है। ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना जनित ट्रक समेत चार ट्रकों के शीशे चकनाचूर कर दिए देखे गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं एएसआई मुकेश कु.सिंह आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने के साथ ही ग्रामीणों का कोपभाजन बनने वाले वाहनों को सुरक्षा घेरे में लिया। जानकारीनुसार सोमवार की सुबह शैर गांव का ही रामकिशुन ठाकुर (51) सायकिल से जा रहा था उसी दौरान धपरी मोड़-पांडेयडीह सड़क पर बालू घाट की ओर जाती एक ट्रक ने शैर गांव के समीप सायकिल सवार को ठोकर मार दी थी। इसके नतीजे ...