मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- बुढ़ाना। कस्बे के मुजफ्फरनगर रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। गांव भसाना निवासी 19 वर्षीय अमान पुत्र रफीक बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना सामान लेने गया था। बुढ़ाना से सामान खरीदकर वह वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह फल मंडी के निकट पहुंचा, तो उसकी बाइक एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिसमें अमान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...