रामपुर, नवम्बर 6 -- टांडा थाना क्षेत्र के मानपुर बंजरिया गांव निवासी विशाल का भाई विशेष कुमार स्कूटी पर सवार होकर रामपुर आया था। वह जैसे ही सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पहुंचा तो एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...