बरेली, मार्च 14 -- फतेहगंज पश्चिमी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। भोजीपुरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दोस्त आसपास मे भर्ती है, मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी निवासी होरीलाल का बेटा दिल्ली में काम करता था। होली पर अपने दोस्त के साथ गुरुवार की रात अपने दोस्त के साथ होली मनाने घर आया था। सुबह बाइक से छोढ़ने उसके गांव अम्बरपुर जा रहा था। विलयधाम के पास उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। जिसमे बाइक चला रहे विशाल की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोस्त को इलाज के लिए बरेली अस्पत...