मैनपुरी, फरवरी 26 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बाझर के निकट कार की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत होने के बाद पुलिस ने सेंट्रो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को थाने पहुंचे पीड़ित में जानकारी दी कि शोक कार्यों के चलते वह समय पर तहरीर देने नहीं आ पाया। सड़क हादसे में पीड़ित के भाई की 13 फरवरी को मौत हो गई थी। औंछा निवासी रवीश पुत्र अजेंट सिंह ने तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपने गांव कुतुरुआ में लड़की की शादी में दावत खाने अपने भाई के साथ बाइक से जा रहा था। तभी ग्राम बाझर के निकट सेंट्रो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से उसके भाई तेजवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह भी घायल हो गया। कार चालक मौके से भाग निकला। औंछा थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी...