मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को उठाकर अपने साथ ले गए। जबकि मिडकाली बस स्टैंड के निकट हादसे में एक वृद्ध गम्भीर रुप से घायल हो गया। कस्बे के मोहल्ला पछाला निवासी 27 वर्षीय अहसान अल्वी पुत्र इस्राइल सोमवार को बाइक पर सवार होकर मेरठ की ओर जा रहा था। नगवा भट्टे के निकट ग्रामीणों ने उसे लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन अहसान को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को उठाकर ले गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। दूसरी ओर गांव बड़ौदा निवासी 60 वर्षीय चतर सिंह पुत्र फतेह सिंह मिडकाली बस स्टैंड पर सड़क पार कर रहा था। जो बाइक की चपेट में...