जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- अरवल, निज संवाददाता। पिछले 3 अक्टूबर को उत्पाद विभाग के वाहन चालक के द्वारा अनियंत्रित होकर 7 वर्षीय कार्तिक तिवारी एवं उनके दो साथियों को टक्कर मार दी गई थी। जिसमें घटनास्थल पर ही कार्तिक तिवारी की मृत्यु हो गई थी। कार्तिक तिवारी के उत्पाद विभाग के वाहन से कुचल कर मृत्यु के मामले में मृतक के पिता शिवानंद तिवारी के द्वारा रामपुर चौरम थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। मृतक के पिता के आवेदन पर उत्पाद विभाग के वाहन चालक कुंदन कुमार एवं वाहन पर नामजद केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष बलिस्टर राम ने बताया कि उत्पाद विभाग के वाहन के टक्कर लगने से कार्तिक तिवारी की मृत्यु के मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर वाहन चालक एवं वाहन पर केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...