उन्नाव, फरवरी 8 -- चकलवंशी, संवाददाता। उन्नाव-हरदोई राजमार्ग पर गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर दंपती और उनकी बेटी को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता पुत्री की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी का अभी इलाज चल रहा है हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के बरी पुरवा गांव निवासी रिंकू मिश्रा पत्नी मालती को पथरी की दवा दिलाने के लिए बिरसिंह पुर गांव जा रहे थे। इसदौरान उनकी छह वर्षीय बेटी आयुषी भी उनके साथ थी। रास्ते में चेतानखेड़ा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार ने उन्हें टक्कर मार दी। तेज रफ्तार टक्कर से रिंकू उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं...