मिर्जापुर, मई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना लालगंज, मड़िहान व जमालपुर थाना क्षेत्र की है। लालगंज संवाद अनुसार प्रयागराज जिले के खीरी थाना क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द गांव के लालसाहब के साढ़ू के लड़के की शादी दीपनगर में थी। वह परिवार संग बोलेरो से शादी में शामिल होने गए थे। रविवार को शादी समारोह से घर लौट रहे थे। बोलेरो में कुल दस लोग सवार थे। चालक बोलेरो लेकर जैसे ही लालगंज के गेरुआही गांव के पास पहुंचा। तभी ट्रैक्टर ने बोलेरो में टक्कर मार दिया। हादसे में बोलेरो सवार अंकुश सिंह के दो वर्षीय पुत्र अंश सिंह की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। अन्य बाल बाल बच गए। दूसरी घटना लालगंज के नदिनी गांव के पास की है। विंध्याचल के मगरदा कला गांव...