सोनभद्र, मार्च 10 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चाचीकला पुलिस चौकी अंतर्गत नक़तवार गांव में बीते छह मार्च को सड़क हादसे में घायल पांच वर्षीय मासूम की मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने वाहन और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक मासूम के पिता उमेश कुमार निवासी ग्राम पनारी थाना ओबरा ने बताया कि वह अपने पत्नी सीता शर्मा और पांच वर्षीय बच्चा शैलेश शर्मा के साथ एक शादी समारोह में अपने ससुराल कोन थाना क्षेत्र के नकतवार गांव में आए हुए थे। उसी बीच बीते छह मार्च की शाम करीब तीन बजे उनका लड़का शैलेश शर्मा अपने नाना विजय कुमार के घर के सामने सड़क के बाई पटरी पर खड़ा था। उसी बीच कोन की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन ने मासूम शैलेश को धक्का मार दिया, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो ग...