भभुआ, अगस्त 12 -- दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा से पूरब सिक्सलेन पर शाम में हुई घटना सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने किया मृत घोषित, पहुंचे परिजन भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा से पूरब सिक्सलेन पर मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में जहां मां की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका 47 वर्षीया प्रीती देवी रामपुर प्रखंड के उचिनर गांव निवासी बचाऊ बिंद की पत्नी थी। उसके पुत्र मुंज दुबे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया है। सदर अस्पताल में आए भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि घटना की सूचना देकर परिजनों को उनके गांव से बुला लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रीती देवी की तबीयत खराब थी। वह बनारस में डॉक्टर से जांच करा...