मिर्जापुर, अगस्त 10 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। जौनपुर जिले के बुद्धिपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय दीपू अग्रहरी राखी लेकर अपने ससुराल सोनभद्र जा रहे थे। जैसे ही वह कोन भरुहवा गांव के पास पहुंचे। तभी पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वें जख्मी हो गए। दूसरी घटना में चुनार थाना क्षेत्र के रामपुर ढबही गांव निवासी 19 वर्षीय राहुल बाइक से रैकरी गांव से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी सेमरी गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गए। वहीं राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव की 45 वर्षीय शकुंतला तथा ...