पूर्णिया, अगस्त 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के कदवाबासा गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी जबकि बच्चे की मा और दादी गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार दिन के दो बजे की है। मृतक बालक मधेपुरा जिलान्तर्गत मजौरा थाना क्षेत्र के जोतैली निवासी हिटलर पासवान का पुत्र डीएसपी कुमार (7 महीना)था। हादसे में मृतक बच्चे की मां डिम्पल देवी और उसकी दादी हीरोइन देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। मृतक बच्चे के पिता हिटलर पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी और मां को बाइक पर बैठाकर जोतैली से वरुणेश्वर स्थान पूजा करने जा रहे थे। पूजा करने के लिए जाने के दौरान कदवाबासा गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया। धक्का से बाइक पर बैठी डिम्पल देवी के...