गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह/पीरटांड़, हिटी। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसा में बाइक चालक की मौत हो गई। गिरिडीह से कुम्हरलालो अपना घर आने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मुफस्सिल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋजुबालिका जैन मंदिर के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसा में कुम्हरलालो निवासी 50 वर्षीय बाइक चालक सुरेश प्रसाद वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश वर्मा मधुबन में मध्यलोक शोध संस्थान में नौकरी करता था। मंगलवार को ड्यूटी के बाद व्यक्तिगत कार्य से गिरिडीह गया था। देर रात गिरिडीह से अपना घर कु...