दरभंगा, नवम्बर 11 -- तारडीह, संवाद सूत्र। प्रखंड के बरमोतर गांव निवासी अशर्फी पासवान के 27 वर्षीय पुत्र विजय पासवान की मौत गत नौ नवम्बर की रात ट्रक की चपेट में आने से हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के पिता अशर्फी पासवान ने बताया कि विजय पिछले चार-पांच वर्षों से दिल्ली के साकेत में रहकर एक निजी फैक्टरी में काम कर रहा था। गत नौ नवम्बर की रात ओवरटाईम कर साइकिल से घर आ रहा था कि अचानक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। इलाज के लिए उसे हॉस्पिंटल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...