आजमगढ़, दिसम्बर 11 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागखालिस के पास बुधवार की रात हुई दुर्घटना में बाइक सवार इंडियन बैंक से जुड़े निजी रिकवरी अधिकारी की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे जीयनपुर बाजार स्थित बैंक से घर लौट रहे थे। परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी 52 वर्षीय राजेश तिवारी जीयनपुर में स्थित इंडियन बैंक में प्राइवेट रिकवरी आफिसर थे। बुधवार की रात करीब आठ बजे बैंक से बाइक से घर लौट रहे थे। जीयनपुर कोतवाली के बागखालिस के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आया अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया,...