प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- लखनऊ के शारदा नगर रतनगंज मुहल्ला निवासी राम लखन पाल का 28 वर्षीय बेटा हिमांशु पाल कुंडा के शेखपुर स्थित एसबीआई में लिपिक है। वह कुंडा में किराये पर कमरा लेकर रहता है। गुरुवार शाम बैंक से बाइक से कमरे पर जा रहा था। नगर पंचायत के तिलौरी मोड़ पर वाहन की टक्कर से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी भेजा। परिजन उसे लखनऊ ले गए। जिला मुख्यालय के निवासी आरके सिंह का 32 वर्षीय बेटा गंगेश सिंह कुंडा इलाके में वाहन की टक्कर से घायल हो गया। अन्य दुर्घटनाओं में कोतवाली के वजीरपुर महराजगंज निवासी 61 वर्षीय शिवनाथ पाल, पछिया बरई निवासी दुखीपाल का 30 वर्षीय बेटा अजय पाल, सरयू नगर की 25 वर्षीय रोशनी, उसकी 16 वर्षीय सहेली सुहानी, काजीपुर महराजगंज निवासी लाल बहादुर पाल के छह वर्षीय बेटे को चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...