खगडि़या, नवम्बर 17 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत आदर्श ग्राम फतेहपुर निवासी पूर्व मुखिया आनंदी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र शिव शक्ति सिंह रविवार को सड़क हादसे में भागलपुर में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वे अपनी पुत्री की शादी का निमंत्रण कार्ड देने रिश्तेदारों के यहां भागलपुर गए थे। बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिकोल मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार के द्वारा उन्हें धक्का मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय लोगों द्वारा उसे मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बरारी थाना पुलिस द्वारा परिजनों की दी गई। जिसके बाद रामपुर सरपंच नूर आलम पंचायत समिति प्रतिनिधि शिबू मिश्रा परिजनों के साथ भागलपुर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर सरपंच नूर आलम ने बताया कि 3...