अररिया, सितम्बर 28 -- अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर गैयारी कन्या प्राथमिक विद्यालय के समीप की घटना अररिया, निज संवाददाता अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर कन्या प्राथमिक विद्यालय गैयारी के समीप शनिवार की दोपहर साईिकल सवार को बचाने के क्रम में सड़क पर गिरे बीपीएससी शिक्षक की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक शिक्षक 29 वर्षीय नीरज कुमार विश्वास पिता विद्यानंद विश्वास जिले के पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी उत्तर पंचायत के मालद्वार वार्ड संख्या10 का रहनेवाला था। वह पूर्णिया जिले के कनकलता उच्च विद्यालय डगरूआ में पोस्टेड था। शिक्षक अपने छोटे भाई मनीष कुमार विश्वास के साथ पूर्णिया से अपने घर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान गैयारी स्कूल के समीप अचानक बाइक के सामने आये एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान दोनों भाई सड़क पर गिर इसी बीच पूर्णिया की ओर से...