भदोही, जनवरी 27 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित लीलाधरपुर गांव के पास रविवार को सड़क हादसे में बिहार निवासी चाचा एवं भतीजे की मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, हादसे के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया। जबकि क्षतिग्रस्त बाइक और कार को पुलिस थाने ले आई। बिहार प्रांत के अररिया जिले के करसा काटा, कमलधा निवासी 30 वर्षीय तनवीर भीतजा एवं 40 वर्षीय डाक्टर चाचा भदोही शहर में रहकर कालीन बुनाई का काम करते थे। दोनों बाइक से किसी काम से रविवार को दोपहर में औराई को ओर जा रहे थे। लीलाधरपुर गांव के पास पहुंचने पर अचानक बाइक को मोड़ कर एक पेट्रोल पंप की ओर घुमे ही थे कि इस बीच, सामने से तेज गति से आ रहे कार चालक ने मोटर साइकिल में जोरदार धक्का मार द...