आजमगढ़, दिसम्बर 10 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के सिकंदरपट्टी गांव के पास सोमवार की रात में हुए सड़क हादसे में बिहार निवासी दो मजूदरों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय दोनों अपने साथी से मिलकर बाइक से सुल्तानपुर जनपद के ढेमा गांव जा रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के साहिबगंज थाना क्षेत्र के मगुराहा असली गांव निवासी 22 वर्षीय रंजन कुमार और रामपुर सितुआरी गांव निवासी 50 वर्षीय कामेश्वर भगत भवन निर्माण का काम करते थे। इस समय दोनों सुल्तानपुर जनपद के ढेमा स्थित एक विद्यालय में काम कर रहे थे। सोमवार को दोनों जौनपुर जनपद के शाहगंज में अपने मित्र से मिलने के लिए गए थे। रात करीब नौ बजे बाइक से सुल्तानपुर जनपद के ढेमा जा रहे थे। शाहगंज-अयोध्...