चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा, संवाददाता। चतरा-इटखोरी मार्ग पर बेलगाछ मोड़ के नजदीक शनिवार को सड़क हादसे में बाल-बाल पूर्व प्रत्याशी सुबोध पासवान बच गये। चतरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुबोध पासवान की स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। 10 से 15 फिट नीचे खाई में गिरने से वाहन तो क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सुबोध पासवान को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें व उनके साथियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ी को खाई से बाहर निकाला गया। वह इटखोरी से चतरा लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...